चार्ट पैटर्न की सच्चाई - Reality of Stock Chart Pattern 2024

इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे Reality of Stock Chart Pattern.दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में नए-नए आए हो,तोआपने चार्ट पैटर्न का नाम तो सुना होगा.जब भी आप यूट्यूब पर या फिर गूगल परस्टॉक मार्केट से रिलेटेड कुछ भी सर्च करते होंगे तो हर वीडियो या फिर आर्टिकल में आपको स्टॉक चार्ट पेटर्न के बारे में जरूर बताया जाता है.

आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर स्टॉक चार्ट पेटर्न की सच्चाई क्या है?.क्या आपको स्टॉक मार्केट की जर्नी में स्टॉक चार्ट पेटर्न को फॉलो करना चाहिए? क्या सच में आपके यहां से कोई फायदा होगा? इस आर्टिकल के माध्यम से हम जानेंगे. 


(toc) Table Of Content

Stock Chart Pattern क्या होते हैं?


दोस्तों अगर आप स्टॉक मार्केट में नए होतो सबसे पहले मैं आपको यह बताता हूंकी स्टॉक चार्ट पेटर्न होते क्या है? इसके बाद हम इनकी सच्चाई के बारे में जानेंगे कि स्टॉक मार्केट में चार्ट पेटर्न काम करता है या नहीं.


दोस्तों चार्ट पेटर्न स्टॉक मार्केट में कैंडल स्टिक का एक महत्वपूर्ण टॉपिक माना जाता है. जिसमें कि यह सिखाया जाता है कि कैंडले किस किस तरीके के पैटर्न बनाती है और उसके हिसाब से एक ट्रेंड को मार्केट में कैसे काम करना चाहिए.

दोस्तों अपने यूट्यूब या फिर गूगल पर देखा होगा कि अलग-अलग तरीके के चार्ट पेटर्न होते हैं.जैसा की W पैटर्न M पैटर्न, Head & Shoulder Pattern, Cup & handle pattern और भी कई तरीके के होते हैं तो क्या हुआ असलियत में काम करते हैं या नहीं आज मैं आपको इसकी सच्चाई आपको बताने वाला हूं.


Reality of Stock Chart Pattern
Reality of Stock Chart Pattern

सरल भाषा में समझा जाए तो जब भी हमें कोई सा भी पैटर्न चार्ट में दिखाई देते हैं , तो मार्केट के गुरु यह बताते हैं कि इस टाइप का पैटर्न बनाएं तो आपको खरीदना चाहिए या इस टाइप का पैटर्न बनाएं तो आपको बेचना चाहिए तो चलिए इसकी हकीकत जानते हैं.

क्या है Stock चार्ट पैटर्न की सच्चाई


दोस्तों जैसा कि हमने बतायाकी स्टॉक चार्ट पेटर्न प्राइस एक्शन का ही एक हिस्सा है,लेकिन ऐसा नहीं है कि जब भी आपको किसी भी टाइप का पैटर्न देखने को मिले तो वह पैटर्न काम करेगा और आपका प्रॉफिट होगा.

जैसा कि हम सभी जानते हैं मार्केट में रिटेलर्स को स्मार्ट मनी दोनों होते हैं.


दोस्तों स्मार्ट मनी यानी कि ऑपरेटर कभी भी यह नहीं चाहता है कि रिटेल कुछ कमाई करके घर लेकर जाए.इसलिए दोस्तों स्मार्ट मनी जिनके पास बहुत ज्यादा पैसा होता है वह लोग चार्ट को मेनूप्लेट करते हैं,और जानबूझकर आपको चार्ट में ऐसे पैटर्न दिखाया जाता हैउनको देखकर आप अपना निर्णय लो.


और जब भी आप उन चार्ट पेटर्न को फॉलो करोगे तो आप हमेशा पाओगे की चार्ट पेटर्न जो आपको इंडिकेशन देता है लगभग हर बार आपको उसका उल्टा ही देखने को मिलेगा.दोस्तों हम यह नहीं कहना चाहते हैं की चार्ट पेटर्न गलत होता है काम नहीं करता है.लेकिन आज के टाइम पर स्टॉक मार्केट मेंचार्ट पेटर्न से भी ज्यादा साइकोलॉजी काम करती है.तो अगर सिर्फ चार्ट पेटर्न देखकरआप स्टॉक में काम करोगे तो कहीं ना कहीं आपको वहां पर नुकसान ही होगा.


Read Also


तो चार्ट पेटर्न को भी ट्रेड करने का तरीका होता है जैसे स्मार्ट मनी करते हैं अगर आपको सीखना है तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताना.

निष्कर्ष


इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको सरल भाषा में बताया चार्ट पैटर्न की सच्चाई क्या है Reality of Stock Chart Pattern, तो अगर आप सीखना चाहते हो कि स्टॉक चार्ट पेटर्न पर कैसे काम किया जाता है तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं तो हम इस पर भी आपको स्मार्ट मनी मेथड से सिखाएंगे धन्यवाद. 

Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Bhaiya please koi esa tarika btao jisse . Semrush free me chala saku.itne paise nhi hai . Ki premium le saku.please

    ReplyDelete
  2. Koi Premium Blogger Template Buy Karega

    Yah Blogger Template Apk Downloading Micro Niche Website Ke Liye Hai

    100% Customised + SEO & AdSense Friendly

    Pahle Ek Baar Check Karo

    Demo: https://rameshapkweb.blogspot.com

    ReplyDelete

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!